अभिजीत ने कहा, सफलता के लिए किसी को भी साइड कर सकते हैं शाहरुख, तीनों खानों में इकलौता राष्ट्रवादी भी बताया

By: RajeshM Tue, 28 Nov 2023 11:47:12

अभिजीत ने कहा, सफलता के लिए किसी को भी साइड कर सकते हैं शाहरुख, तीनों खानों में इकलौता राष्ट्रवादी भी बताया

90 के दशक में जहां प्लेबैक सिंगिंग में उदित नारायण और कुमार सानू की तूती बोलती थी, वहां अभिजीत भट्टाचार्य उनके बीच अपना खास स्थान बनाने में सफल रहे। अभिजीत ने कई सुपरहिट गाने गाए। उनकी खनकती आवाज आज भी श्रोताओं (लिस्नर्स) के दिलों में रोमांच पैदा करती है। हालांकि अभिजीत को उतनी शौहरत नहीं मिली जिसके वे हकदार थे। अभिजीत मौजूद वक्त में भले ही सिंगिंग के क्षेत्र में उतने सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वे अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो लोगों के बीच टॉकिंग पॉइंट बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में लहरें रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए उनके साथ खुद की तुलना की। अभिजीत ने शाहरुख के कई गाने गाए हैं, जो जबरदस्त लोकप्रिय हुए। अभिजीत ने कहा देखिए एक होता है अहंकार और एक होता है स्वाभिमान या आत्म सम्मान, शाहरुख अपने दम से बना है।

उसके अंदर जो सेल्फ रस्पेक्ट है, जो स्वाभिमान है, वो बिल्कुल मेरे में भी है। हमारी राशि स्कॉर्पियो हैं। हमारी डेट एक दिन आगे पीछे है, स्वभाव एक जैसा है हमारा... तो हमको घमंड नहीं है, लेकिन हमको स्वाभिमान है। अभिजीत ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने बीच में चीजों को ठीक करने और सभी मतभेदों को दूर करने की कोशिश की थी। हालांकि ऐसा नहीं हो सका। अभिजीत ने कहा कि शाहरुख एक बहुत ही कमर्शियल पर्सन है। वह सफलता और करिअर के लिए किसी को भी साइडलाइन कर सकते हैं।

abhijeet bhattacharya,shahrukh khan,abhijeet shahrukh,singer abhijeet,superstar shahrukh,shahrukh songs

शाहरुख को ‘एंटी नेशनल’ कहना बहुत गलत : अभिजीत

बता दें कि इसी साल रिलीज हुई शाहरुख की कमबैक फिल्म 'पठान' को लेकर भारी विवाद हुआ था। शाहरुख को एंटी-नेशनल और पता नहीं क्या-क्या बुलाया गया। इस पर बात करते हुए अभिजीत ने कहा कि उन्हें 'एंटी-नेशनल' कहना बहुत गलत है। कइयों ने ऐसा करने की कोशिश की मगर शाहरुख से बड़ा नेशनलिस्ट कोई नहीं है। आप उनकी फिल्मों को ही देख लीजिए, 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'स्वदेस', 'असोका' इत्यादि।

ऐसे में उन पर इस तरह के आरोप कैसे लगाए जा सकते हैं। वो भी तब, जब वो अपनी फिल्मों में हिंदू कल्चर को प्रमोट करते हैं। तीनों खानों में शाहरुख इकलौते राष्ट्रवादी हैं, बाकियों का देश के साथ कुछ लेना-देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि अभिजीत ने अपना करिअर साल 1982 में आई बांग्ला फिल्म 'अपरूपा' से शुरू किया था। तब से लेकर अब तक वो अलग-अलग भाषाओं की 1000 फिल्मों में 6000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# आज हो सकता है Tata Tech IPO का अलॉटमेंट!, ऐसे चेक करें आपको अलॉट हुआ या नहीं

# 2 News : परिवार के साथ गुरुद्वारे के बाहर नजर आईं शिल्पा, ‘कांतारा चैप्टर 1’ का टीजर आउट, खतरनाक दिखे ऋषभ

# कॉफी विद करण 8 : इस बार रानी मुखर्जी और काजोल मचाएंगी धमाल, करण जौहर की बोलती कर देंगी बंद

# हाईकोर्ट में रिसर्च लॉ असिस्टेंट के 75 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान

# हरी पत्तेदार सब्जियां रहती हैं बेहद फायदेमंद, बथुआ में हैं कई पोषक तत्व, बनाकर देखें इसका टेस्टी साग #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com